सबसे पहले तो मैं, NCC कैडेट्स द्वारा present किए गए, आज के Cultural program के लिए, आप सभी को बधाई देता हूँ। सभी Cadets ने बड़ी अच्छी प्रस्तुति दी। गज़ब की energy, और गज़ब का dedication देखा मैंने अभी आप सबके भीतर। वैसे तो, आज कुछ ही cadets ने अपना talent दिखाया है; लेकिन मैं यह पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ, यही talent, और यही energy और dedication, NCC के सारे cadets में होगी। इसके लिए मैं बधाई देता हूँ आप सभी को।
आज, नेशनल कैडेट कोर द्वारा आयोजित रिपब्लिक डे कैम्प में, आप सभी अधिकारियों, और देश के bright future, हमारे युवा साथियों के बीच उपस्थित होकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। मैं आप सभी अधिकारियों से तो आए दिन मिलता ही रहता हूं। लेकिन साथ ही, मेरा पूरा प्रयास रहता है कि मैं NCC के कैडेट्स से बातचीत करने का कोई मौका हाथ से न जाने दूँ। मैंने अपने officers से बाक़ायदा यह कह रखा है, कि NCC के कैडेट्स से मिलने का कोई भी प्रोग्राम बनता है, उनसे बातचीत करने का कोई भी plan बनता है, तो कैसे भी करके, उस plan को execute करने का पूरा प्रयास करें। आज जब यह मौका फिर से मिला है, तो मैं आज अपने युवा साथियों से कुछ बातें करना चाहता हूं।
साथियों, आप सब जानते हैं कि मेरी उम्र लगभग 70 वर्ष है, लेकिन आप मेरी इस बात का विश्वास करिए, कि मैं जब भी आप युवाओं के बीच जाता हूं, मैं अपनी उम्र भूल जाता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है। युवाओं से मिलकर मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों की तरह ही, मेरे अंदर, देश के लिए अभी और भी बहुत कुछ करने की ऊर्जा शेष है।
साथियों, कई बार ऐसा होता है कि जब भी कोई सम्मानित व्यक्ति या फिर कोई बड़ा व्यक्ति किसी camp में या सम्मेलन में बच्चों को संबोधित करने जाता है, तो वह अपने perspective से बातें करता है, और एक तरह से बच्चों को सिर्फ address करके चला आता है। लेकिन आज मैं यहां अपने perspective से नहीं बल्कि आप बच्चों के perspective से कुछ बातें करना चाहता हूं।
साथियों, आप सभी युवा हैं, इसलिए आप इस बात को भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में बच्चों का रुझान ज्यादातर किन क्षेत्रों की ओर होता है। आज का दौर competition का दौर नजर आता है। आपने अपने आसपास देखा होगा कि कई बच्चे, या संभवतः आप में से भी कई लोग, डॉक्टर बनना चाहते होंगे, इंजीनियर बनना चाहते होंगे, MBA करना चाहते होंगे या PhD करना चाहते होंगे, armed forces में जाना चाहते होंगे या फिर सिविल सर्विस की तैयारी करके देश को serve करना चाहते होंगे या फिर कुछ लोग अपना start-up शुरू करने की सोच रहे होंगे। जाहिर सी बात है, इन सब में बहुत competition है, जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ना पड़ता है।
तो यहां पर सोचने वाली बात है, कि इतनी ज्यादा पढ़ाई के बीच में आखिर कोई NCC के लिए समय क्यों निकाले? जब देश के अधिकांश युवा सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, उस competition के दौर में कोई पढ़ाई के साथ-साथ NCC क्यों Join करे? जो समय आप NCC को देंगे, यदि उस समय को आप पढ़ाई-लिखाई में देंगे, तो शायद आपको और फायदा हो। फिर आखिर क्यों NCC को इतना महत्व दिया जाता है?
साथियों, इसका एक साधारण फायदा तो यह दिखता है, कि जब आप NCC में जाते हैं, तो NCC आपको training, exercise तथा अन्य माध्यमों से physical activity कराती है, तथा आप शारीरिक तौर पर मजबूत बनते हैं। दूसरा लाभ यह है कि NCC के अलग-अलग camps के माध्यम से या अन्य initiatives के माध्यम से आप देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाते हैं, वहां लोगों से बातचीत करते हैं, तो आपकी social skills भी बढ़ती है। आप उस कुएं के मेंढक नहीं रह जाते, जिसे वह कुआं ही पूरी दुनिया लगती हो, आप अलग-अलग भाषा, खानपान तथा वेशभूषा रखने वाले लोगों से बातचीत करते हैं, उनसे मिलते हैं।
इसका एक तीसरा लाभ तो यह है, कि NCC, आप युवाओं के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करता है। NCC आपके अंदर इस भावना को और बलवान बनाता है, कि किसी भी स्थिति में स्वयं हमसे भी ज्यादा, हमारे लिए हमारा राष्ट्र सर्वोपरि होता है। ऐसे अनेक लाभ हैं, जो NCC join करने के साथ आपको मिलते हैं, और यह सारी चीजें एक व्यक्ति के रूप में आपका सर्वांगीण विकास करती है। यह सब आपको अध्ययन के क्षेत्र में, तथा अध्ययन के बाद भी आपमें निखार लाती है।
लेकिन इन सबके अतिरिक्त, मैं एक और बात करना चाहूंगा, जो आपके career के point of view से बहुत important है। वर्तमान समय तो आप जानते हैं कि artificial intelligence का है, autonomous machines का है। आज मशीनें बहुत कुछ कर सकती हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मशीनों का काम सिर्फ उन कामों तक सीमित था, जो काम मानव अपने बल से करता है। जैसे गड्ढा खोदना, ईंट उठाना, किसी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, यह सारे physical work जो मनुष्य के जिम्मे था, मनुष्य ने अपनी सोच के दम पर ऐसी मशीनों का निर्माण किया कि यह physical work मशीने करने लगी।
मनुष्य का काम बौद्धिक विकास पर केंद्रित रहा और मनुष्य अपनी सोचने की शक्ति से सभ्यता को कई पायदान ऊपर ले गया। कहने का अर्थ, एक दौर ऐसा था कि शरीर का काम मशीनें करती थी और बुद्धि का काम मानव करता था। लेकिन अब जिस तरह से लगातार Artificial Intelligence and autonomous machines develop हो रही हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया कि आने वाले समय में बौद्धिक काम भी मशीने कर सकेंगी। मानव इस ओर आगे बढ़ चुका है और जल्द ही हमें व्यापक स्तर पर यह चीजें देखने को मिलेगी।
Logical-Mathematical intelligence की वजह से सारे तो नहीं लेकिन कई सारे काम मशीने कर सकेंगी। इसलिए आने वाले समय में लोग उन कामों की ओर ज्यादा अपना career बनाएंगे, जो काम मशीने नहीं कर सकती। इस point of view से देखें, तो एक ही चीज निकल कर सामने आती है, कि कोई मशीन शारीरिक या बौद्धिक हर तरह के काम भले ही कर सकती हो, लेकिन आमतौर पर कोई भी मशीन creative नहीं हो सकती। वह वही काम करेगी जिस चीज का software उसमें fit किया गया है या फिर जिस काम के लिए उसे train किया गया है। सामान्यतः वह अपनी तरफ से human creativity generate नहीं कर सकती।
वह मानव की तरह चेतना नहीं generate कर सकती, वह मानव की तरह interpersonal skill develop नहीं कर सकती। एक व्यक्ति की खुशी को देखकर तथा एक व्यक्ति के दुःख को देखकर जिस प्रकार की भावना मनुष्य में उमड़ती है, एक मशीन के लिए वैसी भावना ला पाना असम्भव है। मनुष्य जिस प्रकार से emotional intelligence के आधार पर कार्य करता है, उस प्रकार का emotional intelligence मशीन के लिए ला पाना बहुत मुश्किल है। एक मशीन intelligent तो हो सकती है, लेकिन intelligent होने के साथ-साथ वह emotional भी हो, ऐसा शायद ही देखने को मिले।
साथियों, आप देखिए कि creativity, interpersonal skill, emotional intelligence और संवेदनशीलता, यह सब वह गुण है, जो इस मशीनी युग में भी, इस artificial intelligence के दौर में भी, किसी मनुष्य को रोजगार के लायक बनाएंगे। मान लीजिए कि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और आपने जिस bag में अपना टिकट रखा है, वह bag ही गुम हो गया, तो उस समय आप TTE से कैसे बातें करेंगे, उससे कैसे interact करेंगे तथा अपना पक्ष उसके सामने कैसे रखेंगे, यह काम सिर्फ आपकी inter personal skill पर depend करता है, यह काम फिलहाल कोई मशीन नहीं कर सकती।
साथियों, NCC के माध्यम से जब आप अपने साथी cadets के साथ मिलते-जुलते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, तो interpersonal skill आपके अंदर develop होती है। NCC के camps या initiatives के माध्यम से जब आप देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाते हैं, अलग-अलग लोगों से बातचीत करते हैं, तो आपको उन लोगों की situations के बारे में पता चलता है, वह किस conditions में रह रहे हैं यह पता चलता है। यह चीजें आपके अंदर sensitivity के साथ-साथ emotional intelligence को भी बढ़ावा देती हैं।
साथियों, मेरा ऐसा मानना है कि यह सारे skills जो आपको NCC के माध्यम से मिलते हैं, यह skills आपकी physical mental and social well-being को ensure करता है। मैं खुद भी एक NCC cadet रह चुका हूँ, और मैंने यह स्वयं अनुभव किया है। जैसा कि मैंने शुरुआत में जिक्र किया कि वर्तमान समय competition का समय है। और इस competition के दौर में आपका सिर्फ पढ़ते रहना ही important नहीं है बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ आपको physically, mentally and socially भी capable होना होगा। क्योंकि तभी आने वाले समय में आप अपनी generation को अच्छे से lead कर पाएंगे।
मुझे पूरा विश्वास है कि NCC आपके overall development में एक बड़ी भूमिका निभाएगी और आपके व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होगी। मुझे यह भी विश्वास है कि आप आगे जिस भी field में जाएं, NCC से मिली हुई सीख आपके काम आएगी और आप देश के विकास में अपना शत-प्रतिशत दे पाएँगे।
इसी आशा और विश्वास के साथ, मैं आप सभी को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मैं आपका एक बार फिर से आभार व्यक्त करता हूं कि आपने मुझे यहां आमंत्रित किया और इन युवाओं से बातचीत करने का एक अवसर प्रदान किया। बहुत-बहुत धन्यवाद!
जय हिन्द !