Shri Rajnath Singh addresses 4 election meetings in Uttar Pradesh

Rajnath Singh addressing rally in Bisauli, Uttar Pradesh

The Union Home Minister Shri Rajnath Singh today addressed a series of rallies in Uttar Pradesh which included Bisauli in Badaun, Fatehabad and Fatehpur Sikri in Agra and Etah.

While addressing the people he highlighted the fact that how Uttar Pradesh has for decades decided the “direction and destiny” of the country and by giving a decisive mandate in Lok Sabha elections in 2014, helped to build a strong government and led to the formation of a strong nation.

“I can vouch for this fact that following Shri Atal Bihari Vajpayee, it is only our Prime Minister Narendra Modi who has done so much work and that too in such a short span of 2.5 years”, he said.

Talking about how India conducted a surgical strike after 17 Indian Army soldiers were killed by Pakistani militants in Uri, Jammu and Kashmir in September last year, the HM said, “We showed the world that we cannot just fight this side of the border, if the need arise we can cross the border and show our strength too”.

Talking about ensuring clean governance Shri Singh said that in last 2.5 years of the NDA rule at Centre none of its ministers can be accused of any corruption, he assured the same integrity in the governance if BJP is chosen by the people in the assembly elections.

Stressing that Samajwadi party was making empty claims about development he asked the people present at the rally if they see any development. People present at the rally replied in negative with a big and resounding NO.

He further said that the ‘young Congress leader’ always talk about bringing earthquake by exposing the imagined things about BJP but is not even able to cause a mild breeze. “Bhukamp lane ki baat karte hai humesha par hawa bhi nahi chal pati hai”, he said.

Talking about the Congress party and Samajwadi Party’s alliance Home Minister said that Samajwadi Party got into an alliance with a party that in its 55 years of rule ruined the country. The SP made the Congress its ‘Baisakhi’ and even ignored the concerns raised by Shri Mulayam Singh Yadav who fought against the Congress all his life.

Stressing on the fact that how in last five years no real development of Uttar Pradesh took place as people are still struggling for basic amenities like uninterrupted power supply, Shri Singh said that “if any development has taken place it is only of a family and not of Uttar Pradesh. It is the evelopment of criminals, liquor mafias, land mafias that has taken place in Uttar Pradesh and not of the common people”. He also stressed that unlike Bahujan Samaj Party and Samajwadi Party which indulge into politics of caste, creed, religion, the BJP only believes in politics of insaaf and insaaniyat.

 

बिसौली (बदायूं) में श्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गये भाषण का मुख्य अंश

 

उत्तरप्रदेश हिन्दुस्तान का सबसे बडा राज्य है और हिन्दुस्तान का अगर कोई भाग्य तय करता है तो वो है हमारा और आपका उत्तरप्रदेश|

2014 में जो करिश्मा उत्तरप्रदेश और आपने कर दिखाया उसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है|आपने भारतीय जनता पार्टी की झोली को फूलो से भर देने का कार्य किया है|

आप धन्यवाद के पात्र इसलिए भी है क्योकि जो भारतीय लोकतंत्र में 70 साल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ था वो आपने उत्तरप्रदेश में हमे पूर्ण बहुमत देकर कर दिखाया |

अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार के बाद अगर किसी ने हिन्दुस्तान का मस्तक ऊपर करने का अगर कार्य किसी ने किया है तो वो इस ढाई वर्ष की पीएम नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार ने किया है|

हम अपने किसी भी पडोसी देश से रिश्ते बिगाड़ने के पक्षधर नहीं है लेकिन अगर कोई पडोसी हमारी एकता और अखंडता को क्षति पहुँचाने का प्रयास करेगा तो हम उसे कभी माफ़ नहीं करेंगे. हम किसी को छेड़ेगें नहीं लेकिन अगर कोई हमे छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेगे भी नहीं|

चार महीने पहले मैं भी पकिस्तान गया था| दौरे से दो दिन पहले सुचना मिली कि पाकिस्तानी आतंकी मेरा और प्रधानमंत्री जी का विरोध कर रहे है विरोध के नारे लगा रहे है तो मैंने फैसला किया कि में पकिस्तान जरूर जाऊँगा और पाकितान की छाती पर चढ़कर पकिस्तान की पोल खोलूँगा|

दुनिया का कोई भी राजनीतिक विरोधी आज इस ढाई साल का कार्यकाल वाली सरकार के किसी भी मंत्री पर ऊँगली उठा कर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा सकता|

समाजवादी पार्टी के लोगो पर, बहुजन पार्टी के लोगो पर, कांग्रेस पार्टी के लोगो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, सीबीआई जांच हुई पर आप बताइए हमारे ढाई साल के कार्यकाल में हमारी सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है क्या……?

कांग्रेस के युवा नेता कहते हैं हमारे पास प्रधानमंत्री जी के खिलाफ ऐसा मसाला है जिस दिन में पोल खोलूँगा सारी दुनिया में भूचाल आ जाएगा में उन युवा नेता कहना चाहता हूँ कि भूचाल की तो बात छोड़ो हवा भी नहीं चलती|

जिस दिन समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी से प्रदेश को मुक्ति मिलेगी बस उसी दिन से उत्तर प्रदेश के अच्छे दिनों का आरम्भ हो जाएगा|

कृषि विकास दर जो इनके आने से पहले 2.8 हुआ करती थी वो अब इनके आने के बाद 1.8 फीसदी रह गई है मैं पूछना चाहता हूँ किसान भाईयो से क्या उत्तरप्रदेश का यही विकास हो रहा है …..?

समाजवादी पार्टी में एक परिवार के कई लोग सत्ता में बैठे हैं आप बताइए इस समाजवादी सरकार के रहते हुए किसका विकास हुआ? इनके परिवार का विकास हुआ, भू-माफियाओ का विकास हुआ है, शराब के ठेकेदारो का विकास हुआ, पर उत्तरप्रदेश का विकास नहीं हुआ|

आज से दो साल पहले यूरिया खाद के लिए लाठीचार्ज होता था लेकिन जब से केंद्र में हमारी सरकार बनी लाठी चार्ज बंद हो गया और खाद भी कम दाम पर मिलने लगी और साथ ही हमने नीम कोटेड यूरिया की शुरुआत की जिससे उनकी कालाबाजारी बंद हो गयी|

भाजपा सरकार आने के बाद किसानो के लिए फसल ऋण माफ़ कर दिया जायेगा और आगे लिए जाने वाले फसल ऋण पर भी कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा|

भाजपा इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है जबकि अन्य पार्टिया जाति, पंथ और मजहब की राजनीति करतीं हैं|

जो कमजोर होता है वही बैसाखी का सहारा लेता है इसलिए दोनों कमजोर पार्टिया एक दुसरे को सहारा बना रही है|

नोटबंदी का फैसला राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रहित में लिया गया और अगले ५-१० सालों में भरात को विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए हुआ है|