“कॉंग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पी.डी.पी. ने जम्मू कश्मीर को लूटा है”

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के रामबन और बनिहाल की जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

दस साल के बाद जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहाँ होने वाले चुनाव पर पूरे भारत की और पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है

************************

कांग्रेस और इंडी एलायंस के घटक दलों ने जम्मू कश्मीर में लोगों को लंबे समय तक अधिकारों से वंचित रखा। इस बार के विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी, हमारे वाल्मिकी समुदाय और सफाई कर्मचारियों के परिवार को पहली बार लोकल बॉडीज इलेक्शन में वोट डालने का अधिकार मिल गया है

************************

वाल्मिकी समुदाय को SC कैटेगरी का लाभ मिलने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। पहली बार ST समुदाय के लिए असेंबली में सीटें रिज़र्व की गई हैं

************************

कश्मीर घाटी में जो बदलाव हम देख रहे हैं, आज पूरी दुनिया उसे देख रही है। पिछले साल जब भारत में  जी-20 का आयोजन हुआ तो श्रीनगर में भी उसकी एक बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई

************************

जो जम्मू-कश्मीर पहले टेररिज्म स्पॉट के तौर पर पूरे देश में जाना जाता था आज वह टूरिज्म का हॉटस्पॉट बन चुका है। साढ़े तीन दशक के बाद पहली बार श्रीनगर में ताजिया निकलता है

************************

नेशनल कांफ्रेस ने पार्टी की मेनिफेस्टों में कहा है कि उनकी सरकार बनी तो धारा-370 को पुन: बहाल करेंगे। लेकिन जम्मू एवं कश्मीर की जनता धारा 370 को पुन बहाल करना नहीं चाहती है और किसी में हिम्मत नहीं है कि अब धारा 370 को पुन बहाल कर सके।

************************

आतंकवादी वारदातों में सिर्फ हिंदू नहीं मारे जाते थे, बल्कि अतंकवादी वारदातों में सबसे ज्यादा (लगभग 85 प्रतिशत) मुस्लिम भाई मारे गए हैं, लेकिन कांग्रेस और इंडी एलायंस के घटक दल धर्म के नाम पर लोगों को गुमारह करते हैं।

************************

कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने जम्मू एवं कश्मीर को एक एटीएम की तरह इस्तेमाल किया और प्रदेश को लूटा है, ये लोग दीमक की तरह प्रदेश को बर्बाद कर दिये हैं।

************************

 

पहले जम्मू से श्रीनगर जाने में लंबा वक्त लगता था। लेकिन अब जम्मू से श्रीनगर तक साढ़े चार घंटे में पहुंचा जा सकता है।

************************

पाकिस्तान की सरकार पीओके को foreign land मानती है। यह बात ख़ुद पाकिस्तान के ASG ने हलफ़नामा देकर कही है। जबकि हम लोग पीओके के लोगों को अपना मानते हैं।

************************

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में हर उज्ज्वला योजना लाभार्थी को साल में दो सिलेंडर मुफ़्त दिया जाएगा। दूर-दराज के इलाक़ों में हायर सेकेंडरी क्लासेज़ में पढ़ने वाले बच्चों को टेबलेट या लैपटॉप दिया जाएगा।

************************

हमने संकल्प किया है कि जम्मू और श्रीनगर दोनों ही शहरों को मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी दी जाएगी। तवी नदी पर एक बढ़िया रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। रामबन और बनिहाल के कुछ इलाक़ों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह विकसित किया जाएगा।

************************

भाजपा का संकल्प है कि हम कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी और उनके पुनर्वास में तेज़ी लायेंगे। इसी तरह पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, POJK के शरणार्थियों और वाल्मीकि और गोरखा समाज के लोगों के पुनर्वास में भी तेज़ी लायेंगे।

************************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के रामबन और बनिहाल की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी एलायंस के घटक दलों ने जम्मू कश्मीर में लोगों को लंबे समय तक अधिकारों से वंचित रखा। इस बार के विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी, हमारे वाल्मिकी समुदाय और सफाई कर्मचारियों के परिवार को पहली बार लोकल बॉडीज इलेक्शन में वोट डालने का अधिकार मिल गया है। वाल्मिकी समुदाय को SC कैटेगरी का लाभ मिलने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। पहली बार ST समुदाय के लिए असेंबली में सीटें रिज़र्व की गई हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, रामबन से भाजपा प्रत्याशी श्री राजेश ठाकुर, बनिहाल से भाजपा प्रत्याशी मोहमद सलीम भट्ट, श्री प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

श्री सिंह ने कहा कि यह सिर्फ प्रदेश का चुनाव नहीं है बल्कि पूरे देश की जनता का नजर जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव पर लगी हुई है। अमेरिका में इंडियन डायस्पोरा के लोगों ने मुझसे पूछा कि जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के चुनाव में क्या होगा? मैंने डंके की चोट पर कह दिया कि जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से जीतेगी। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है। पहले यहां 6-8 प्रतिशत की पोलिंग हुआ करता था, लेकिन धारा 370 और 35ए हटने के बाद लोकसभा चुनाव में 58 प्रतिशत पोलिंग हुई। लद्दाख में धारा 370 हटने के बाद 72 प्रतिशत पोलिंग हुआ, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में बिना भय और पक्षपात के लोकसभा चुनाव हुए थे, यहां के लोगों ने इसका अनुभव किया है। जम्मू एवं कश्मीर में यह बदलाव का बहुत बड़ा संकेत है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में रहने वाले लोग प्रतिभाशाली हैं और उनमें काम करने की कर्मठता, योग्यता एवं क्षमता है, जो अद्भूत है। जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दस वर्षों तक रही तो यह प्रदेश देश में विकसित राज्य बन जाएगा। लोग सवाल उठाते हैं कि जम्मू एवं कश्मीर कैसे विकसित राज्य बनेगा? मैं कहता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब देश के प्रधानमंत्री बने तब 2014 में भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान पर था। सात-आठ वर्षों में ही भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था मे 5वें स्थान पर पहुंच गया। दुनिया की बड़ी-बड़ी वित्तय संस्थान दावा कर रही है कि ढाई-तीन वर्षों में भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। इस आधार पर कहता हूं कि 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी जम्मू एवं कश्मीर में परिवर्तन करके दिखा देगी। मोदी सरकार के कार्यकाल में जम्मू एवं कश्मीर में भारी परिवर्तन हुए हैं।

 

श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने से पहले जम्मू एवं कश्मीर में ताजिया का जुलूस तक निकालना संभव नहीं होता था। आतंकवाद के साया में जम्मू एवं कश्मीर के लोग जीवन जीने को विवश थे। आज किसी में हिम्मत नहीं है कि श्रीनगर में अवैध हथियार लेकर घुम सके। अच्छी सरकार और देश-प्रदेश चलाने के लिए कौशल, पारदर्शिता और मजबूत कलेजा वाला प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहिए, तभी प्रदेश और देश का विकास हो सकता है। 2014 से पहले जम्मू एवं कश्मीर में बेटियां खुद को महफूज महसूस नहीं करती थी। समाज के कमजोर तबके के लोग यहां मतदान नहीं कर सकते थे। आखिर प्रदेश की बहन-बेटियों और गरीबों-कमजोरों की क्या गलती थी? 60 वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद बहन-बेटियों और गरीबों-कमजोरों को मौलिक अधिकार नहीं मिला।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चाहे पाकिस्तान से आए हुए शराणार्थी हो, चाहे वाल्मिकी समाज के लोग हों, या साफ-सफाई करने वाले लोग हो, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन सभी को वोट डालने का अधिकार है। आदिवासी समाज के लोगों के लिए भी जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में सीट आरक्षित की गयी है। नगर पालिका और नगर पंचायत में भी आदिवासी समाज के लोगों के लिए सीटें आरक्षित की गयी।

 

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सहित इंडी एलायंस के लोग कहते थे कि धारा 370 हटा दिया गया तो जम्मू एवं कश्मीर में आग लग जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने धारा 370 और 35 ए को निरस्त कर दिया, ताकि प्रदेश में खुशहाली आए और विकसित प्रदेश बने। अब किसी में हिम्मत नहीं है कि अवैध हथियार लेकर प्रदेशवासियों को परेशान करे। भाजपा भेदभाव की राजनीति नहीं करती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नेशनल  कांफ्रेंस के साथ गठबंधन किया है, उस नेशनल कांफ्रेस ने पार्टी की मेनिफेस्टों में कहा है कि उनकी सरकार बनी तो धारा-370 को पुन: बहाल करेंगे। लेकिन जम्मू एवं कश्मीर की जनता धारा 370 को पुन बहाल करना नहीं चाहती है और किसी में हिम्मत नहीं है कि अब धारा 370 को पुन बहाल कर सके।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि आतंकवादी वारदातों में सिर्फ हिंदू नहीं मारे जाते थे, बल्कि अतंकवादी वारदातों में सबसे ज्यादा (लगभग 85 प्रतिशत) मुस्लिम भाई मारे गए हैं, लेकिन कांग्रेस और इंडी एलायंस के घटक दल धर्म के नाम पर लोगों को गुमारह करते हैं। धारा 370 हटने के बाद जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को भी वे सभी सुविधाएं दी जा रही है, जो मोदी सरकार में देश में लोगों को जो सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने जम्मू एवं कश्मीर को एक एटीएम की तरह इस्तेमाल किया और प्रदेश को लूटा है, ये लोग दीमक की तरह प्रदेश को बर्बाद कर दिये हैं। धारा 370 हटने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में 890 कानून लागू हुए, जो देश में लागू है। धारा 370 हटने के बाद आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से प्रदेश के लोगों को 5 लाख रुपए की इलाज की सुविधा दी जा रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोगों को 2 लाख रुपए का अतिरिक्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में होने वाले जी-20 की बैठक में दुनिया के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आए हुए थे। शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में जी-20 की बैठक हुई और आजाद भारत की इतिहास में पहली बार जी-20 का एक सम्मेलन कश्मीर घाटी में भी हुआ। यह है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की खासियत और जम्मू एवं कश्मीर के प्रति उनका विशेष लगाव। मोदी सरकार आने से पहले जम्मू एवं कश्मीर को दुनिया में कहा जाता था कि जम्मू एवं कश्मीर आतंकवाद ग्रसित क्षेत्र है। अब जम्मू एवं कश्मीर के बारे में दुनिया में धारणा बदल चुकी है अब जम्मू एवं कश्मीर टेररिज्म स्पॉट के रूप में नहीं जाना जाता है बल्कि टुरिस्ट स्पॉट के रूप में जाना जाता है।

 

श्री सिंह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में 35 वर्षों तक ताजिया का जुलूस नहीं निकला था। प्रदेश में रेल और रोड कनेक्टेविटी समेत आधारभूत संरचना का तीव्र गति से विकास हुआ है। सीमा पर लगे अंतिम गांवों का हमेशा उपेक्षा होती थी। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निर्णय लिया गया है कि सीमा पर लगे गांव को अब अंतिम गांव नहीं कहा जाएगा, बल्कि उसे देश का पहला गांव कहा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार वाइब्रेंट विलेज योजना के माध्यम से देश के पहले गांवों का भी तेजी से विकास कर रही है। पहले जम्मू से कश्मीर आने में 14 घंटें लगते थे अब 4-4.5 घटें लगते हैं। यदि सरकार अच्छी हो और काम करने वाली हो तो प्रदेश और देश में बहुत बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर के विकास पर 38 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पहले कश्मीर घाटी में नौजवानों के हाथों में अवैध रिवाल्वर और पिस्टल हुआ करता था, लेकिन अब उनके हाथों में लैपटॉप और कंप्यूटर है। जम्मू एवं कश्मीर में ऐसा बदलाव आया है। 2022 के बाद एक भी पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई है। कांग्रेस कहती है कि धारा-370 को फिर से लाएंगे। जबतक देश में भारतीय जनता पार्टी रहेगी, कोई भी राजनीतिक पार्टी धारा-370 को दोबारा नहीं ला सकती है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर की हालात को बेहतर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल  कांफ्रेंस के लोगों ने नहीं किया। ये लोग आतंकवादियों के प्रति हमदर्दी रखते हैं। हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस के लीडर उमर अब्दुला ने कहा कि संसद पर हमला करने का मास्टर मांइड अफजल गुरू को फांसी नहीं होनी चाहिए थी। श्री सिंह ने उमर अब्दुला से सवाल पूछे कि लोकतंत्र के मंदिर संसद पर हमला करने के मास्ट माइंड अफजल गुरू को फांसी के बदले से सार्वजनिक रूप से माला पहनानी चाहिए थी, क्या?

 

श्री सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में 40 युवाओं को रोजगार मिला है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायी और प्रदेश में जनकल्याण एवं विकास कार्यों को देखकर पीओके के लोग कहें कि हम पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते हैं, बल्कि भारत के साथ रहना चाहते हैं। पाकिस्तान के सॉलिस्टर जनरल ने अदालत में हलफनामा दिया कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है बल्कि विदेशी जमीन है, अर्थात पाकिस्तान की सरकार पीओके के लोगों को विदेशी  मानती है। लेकिन भारत पीओके के लोगों को विदेशी नहीं मानता है, बल्कि अपना मानता है। पीओके भारत का था, है और रहेगा। कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडिपी ने जम्मू एवं कश्मीर को तबाह किया है। भारतीय जनता पार्टी ने सीमा पर बाड़ लगायी और कुछ जगहों पर बाड़ लगाने का काम चल रहा है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि उज्जवला गैस कनेक्शन वाले परिवारों को साल में दो गैस सिलिंडर मुफ्त देगी। भाजपा दूर-दराज इलाकों में हायर सेंकडरी में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त टैबलेट और लैपटॉप देगी। रामबन और बनिहाल के कुछ इलाकों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। जम्मू एवं श्रीनगर में मेट्रो रेल कनेक्टीविटी विकसित की जाएगी। भाजपा का संकल्प है कि हम कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी और उनके पुनर्वास में तेज़ी लायेंगे। इसी तरह पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, POJK के शरणार्थियों और वाल्मीकि और गोरखा समाज के लोगों के पुनर्वास में भी तेज़ी लायेंगे

 

श्री सिंह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में प्रतिभा संपन्न, योग्य लोग, कौशलयुक्त और अच्छे नियत के लोग हैं किन्तु उन्हें काम करने का आवसर अब तक नहीं मिला है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करेगी और प्रदेश में लोगों को काम करने का अवसर मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और समाज बनाने के लिए राजनीति करती है, न कि सिर्फ सरकार बनाने के लिए। हमलोग राम के अनुयायी हैं, इसलिए अपनी विनम्रता और शालीनता नहीं खोते हैं। आप लोगों से आग्रह है कि प्रत्याशी राजेश ठाकुर को वियज बनाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए और भारतीय जनता पार्टी जम्मू एवं कश्मीर को विकसित प्रदेश बनाएगी।