समाज के लिए आध्यात्मिक विकास उतना ही आवश्यक जितना भौतिक विकासः राजनाथ सिंह 06-फरवरी, 2015 .

समाज के लिए आध्यात्मिक विकास उतना ही आवश्यक जितना भौतिक विकासः राजनाथ सिंह

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि समाज के लिए आध्यात्मिक विकास उतना ही आवश्यक है जितना भौतिक विकास। उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 112वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आध्यात्मिक विकास के बिना खुशहाली अधिक दिन तक नहीं रह सकती।

श्री राजनाथ सिंह ने भारत में गुरूकुलों की भूमिका को बताते हुए कहा कि गुरूकुल से अनुशासित लोग निकलते हैं और ऐसे लोगों ने अनेक प्रकार से समाज को लाभ पहुंचाया है। इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने 400 डिग्रियां दीं और विभिन्न विविधाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए 40 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राम प्रकाश ने श्री राजनाथ सिंह को विद्या मार्तण्ड की मानद उपाधि दी। इस अवसर पर स्थानीय सांसद डॉ. सुरेन्द्र कुमार और डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे।