प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ

पत्र सूचना कार्यालय

भारत सरकार

लखनऊ

प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ

लखनऊ: 28 अगस्त, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ किया । देश भर में विभिन्न शहरों में केन्द्रीय मंत्रियों, बीस प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सांसदगणों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । बैंको ने 77,852 स्थानों पर शिविर लगाकर एक करोड़ से ज्यादा खाते खोले हैं ।

उत्तर प्रदेश में राज्य स्तर पर योजना का शुभारम्भ केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में विशंभरनाथ, मुन्नी, रेनू, सुबोही, राम खेलावन, नीतू सिंह, गंगा, पिंकी, अजीमुल्लाह और विजय देवी पाल – इन 10 लोगों को किट प्रदान करके इस योजना की शुरूआत की । केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इस अभूतपूर्व योजना की बधाई देते हुए कहा कि इससे समाज का अंतिम व्यक्ति भी देश की आर्थिक धारा से जुड़ेगा । उन्होंने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रूप में ऐसी योजना दी थी जिससे गांव और गरीब विकास की प्रक्रिया से जुड़ गए थे । उन्होंने कहा कि इस योजना से बचत की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिलेगा और ई-गवर्नेंस के जरिए सब्सिडी और अन्य भुगतान सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगा, साथ ही वे बैंको के माध्यम से कर्ज भी प्राप्त कर सकेंगे । उन्होंने आगे कहा कि 6 माह के भीतर हर परिवार का खाता खोला जाएगा और गरीब जन को साहूकारों व सूदखोरों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी । वित्तीय समावेशन के इस देशव्यापी अभियान से भारत के आर्थिक महाशक्ति बनने का मार्ग भी प्रशस्त होगा ।

इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री आलोक रंजन, लखनऊ के मेयर श्री दिनेश शर्मा, इलाहाबाद बैंक के सी.एम.डी श्री राजेश सेठी और बैंक आफ बड़ौदा के जी.एम. निर्निमेश कुमार भी मौजूद थे ।

…………………………………

रवि पाण्डेय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *