निवेशक व अर्थशास्त्रियों ने की भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात

meeting-with-a-group-of-investors-and-economists

24 जनवरी। नई दिल्ली। मौजूदा केंद्र सरकार की खोखली नीतियों से देश में अर्थव्यवस्था की सोचनीय हालत से अब निवेशक भी घबराने लगे हैं। शुक्रवार की शाम जाने-माने निवेशकों व अर्थशास्त्रियों के एक समूह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान निवेशकों व अर्थशास्त्रियों ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में वो सब कुछ है जो एक समृद्ध देश की अर्थव्यवस्था में होनी चाहिए। निवेशकों ने कहा कि  आज के हालात में इस देश में एक ठोस और सबल निर्णय लेने वाली सरकार की जरूरत है। भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी ने बैठक में आए निवेशकों व अर्थशास्त्रियों द्वारा दिए गए उनके विचारों का स्वागत किया और आम चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनते ही उद्योग व निवेश को सुदृढ़ बनाने वाले सशक्त विचारों पर अमल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इसी के साथ सबसे अपील करते हुए कहा कि देश में सचमुच एक मजबूत सरकार की जरूरत है और जिस तरह कांग्रेस की नीतियों ने इस देश को प्रभावित किया है, ऐसे में निश्चित रूप से देश की जनता भाजपा के विकास करने के मॉडल को अपनाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *