केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह काठमांडू – नेपाल में कल आयोजित होने वाली दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के आंतरिक / गृह मंत्रियों की छठीं बैठक में भाग लेने के लिए आज काठमांडू के लिए रवाना हुए।
गृह मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि दक्षेस एक मुख्य मंच है जहां सदस्य देश दक्षिण एशिया के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने और सामूहिक आत्म-निर्भरता को मजबूत करने के बारे में विचार-विमर्श करते हैं। उन्होंने कहा कि दक्षेस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर विचार किया जाएगा। केन्द्र की नई सरकार इस क्षेत्र में सक्रिय सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए दक्षेस को एक प्रमुख क्षेत्रीय मंच के रूप में पुनर्जीवित करने के लिए वचनबद्ध है।
श्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान दक्षेस देशों के नेताओं को आमंत्रित करके अपनी एक अलग सोच का प्रदर्शन किया है। इससे यह पता चलता है कि केन्द्र सरकार अपने पड़ोसी और दक्षेस देशों को कितना महत्व देती है।