गृहमंत्री ने पेशावर के एक स्कूल में होने वाले आतंकी हमले की निन्दा की
गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पेशावर के एक स्कूल पर होने वाले आतंकी हमले की कड़े शब्दों मे निन्दा की है। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय और कायरतापूर्ण हमले से आतंक का असली चेहरा बेनकाब होता है।
गृहमंत्री ने बड़ी संख्या में नागरिकों, खासतौर से मासूम स्कूली बच्चों के मारे जाने पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘पेशावर में आतंकवादियों ने जिन बच्चों की हत्या की है, मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों के साथ हूं। उनके परिजनों को मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’