श्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा सीटों, नगीना, आँवला, आगरा और फ़तेहपुर सीकरी में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की जनता को भरोसा है और उनकी नीति एवं नीयत के प्रति एक विश्वास का भाव है।
उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा सीटों, नगीना, आँवला, आगरा और फ़तेहपुर सीकरी में चुनावी जनसभाओं को आज सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की जनता को भरोसा है और उनकी नीति एवं नीयत के प्रति एक विश्वास का भाव है। #PhirEkbaarModiSarkar pic.twitter.com/7HeGjWd0yB
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 14, 2019
Shri Rajnath Singh addressing public meeting at Dataganj, Bundaun