Raksha Mantri Shri Rajnath reviews India-Russia defence cooperation with Russian Deputy Prime Minister

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रूस के उप प्रधानमंत्री के साथ भारत-रूस रक्षा सहयोग की समीक्षा की

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज मास्को में रूसी संघ के उप प्रधानमंत्री श्री यूरी बोरिसोव के साथ भारत-रूस रक्षा सहयोग की समीक्षा की। श्री बोरिसोव व्यापार और आर्थिक और वैज्ञानिक सहयोग पर भारत के साथ अंतर-सरकारी आयोग के सह-अध्यक्ष हैं। उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर रक्षा मंत्री के साथ उच्च स्तरीय समिति की सह-अध्यक्षता भी की। द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर उनके साथ चर्चा बहुत सकारात्मक और उत्पादक रही।

रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की सभी कठिनाइयों के बावजूद, भारत-रूस द्विपक्षीय संबंध विभिन्न स्तरों पर अच्छे संपर्क बनाए हुए हैं। भारत और रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक भागीदारी का आनंद लेते हैं और रक्षा संबंध इसके महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है।

श्री राजनाथ सिंह रूसी रक्षा मंत्री के निमंत्रण पर मास्को की 3 दिवसीय यात्रा पर विजय दिवस परेड की 75वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। रक्षा मंत्री ने द्वितीय विश्व युद्ध में 75वें विजय दिवस की शुभकामनाओं के लिए अपनी बधाई दी और रूस के लोगों, विशेष रूप से दिग्गजों को बधाई दी, जिन्होंने भारत और रूस की आम सुरक्षा में इतना योगदान दिया है।

आज सुबह रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने अपने समकक्ष, उप रक्षा मंत्री, कर्नल जनरल अलेक्जेंडर फोमिन के साथ चर्चा की। उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर चर्चा की।