सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच किसान विधेयक आज राज्यसभा से भी पास हो गया। कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास हुए। राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया। नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब देने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। सांसदों ने हंगामा उसभापति के फैसले पर किया। सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा से पास हुए बिल का राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई नेताओं ने स्वागत किया है।
Full Story:- https://www.jagran.com/politics/national-agriculture-bills-passed-in-rajya-sabha-rajnath-says-india-has-cemented-the-strong-foundation-for-atmanirbhar-agriculture-20772558.html
Courtesy- https://www.jagran.com/