रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दरभंगा पहुंचे। यहां उन्होंने शिवनगर घाट स्थित हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मैथिली में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, हम अहा सब के स्वागत करए छी। मुझे मैथिली नहीं आती, मैंने सांसद से लिखवाया है। मैं झूठ नहीं कहूंगा, क्योंकि भाजपा झूठ नहीं बोलती।