Raksha Mantri Shri Rajnath Singh interacts with Indian community in New York ahead of India-US 2+2 dialogue

अमेरिका में बोले श्री राजनाथ सिंह, भारत जल्दी ही कठिन आर्थिक स्थिति से बाहर होगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक नरमी से कुछ हद तक भारत प्रभावित हुआ है। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि देश जल्दी ही इस कठिन स्थिति से बाहर आ जाएगा। अमेरिका-भारत 2 + 2 मंत्री स्तरीय वार्ता के लिये सोमवार (16 दिसंबर) को यहां पहुंचे सिंह ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा शैक्षणिक संगठन एशिया सोसाइटी में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए यह बात कही। मंत्री स्तरीय वार्ता वॉशिंगटन में 18 सितंबर को होगी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल दुनिया भर में आर्थिक नरमी की चर्चा है। ”मैं भी स्वीकार करता हूं कि वैश्विक आर्थिक नरमी है और भारत भी इससे कुछ हद तक प्रभावित हुआ है। लेकिन मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भारत कुछ ही महीनों में इस कठित स्थिति से निकल आएगा।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि यह भारत के लिये कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है क्योंकि सरकार ने कई बड़े कदम उठाये हैं और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।  उन्होंने कहा, ”हम केवल उपभोक्ता मांग में वृद्धि कर वैश्वक आर्थिक वृद्धि का सामना कर सकते हैं और उससे निपट सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कई संरचनात्मक और प्रक्रियागत सुधार किये हैं जिसका प्रभाव अब दिख रहा है।”

सिंह ने कहा, ”वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत इससे प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि अन्य देशों के मुकाबले भारत की उपभोक्ता मांग तुलनात्मक रूप से बेहतर है। हम निश्चित रूप से इस कठिन स्थिति से बाहर आ जाएंगे।” भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में महत 4.5 प्रतिशत रही। वृद्धि दर लगातार छह तिमाही से घट रही है। इसका प्रमुख कारण मांग कम होने से विनिर्माण क्षेत्र में नरमी है। मंत्री स्तरीय वार्ता में सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जय शंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो ओर रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के साथ 18 दिसंबर को बातचीत होगी।

Copy-pasted from https://www.livehindustan.com/