शाहजहांपुर। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कटरा विधानसभा के रामलीला मैदान के पास सार्वजनिक जनसभा में कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोला। उन्होंने विपक्षियों पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टियां हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का काम करती हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए जनता से आह्वान किया कि यूपी को विकासशील और सशक्त बनाने के लिए भाजपा को वोट दीजिए। यदि विकास चुनेंगे तो सुशासन होगा और गरीब के घर राशन होगा। बोले-देश की विरासत को सुरक्षित रखेंगे तो देश विकास करेगा। जो अपनी देश की विरासत को सुरक्षित नहीं रख सकता है। उसकी हालत कटी पतंग जैसी हो जाती है।