उत्तराखंड में चुनावी गहमा गहमी के बीच नेताओं के बयान जारी हैं और वोटरों को लुभाने की कवायद के मकसद से रैलियां भी हो रही हैं, इसी क्रम में उत्तराखंड के गंगोलीहाट में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करते हुए अपनी स्पीच दी उन्होंने फिल्म पुष्पा का डॉयलाग भी बोला।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस का हाल यह है कि उन्होंने अभी तक यहां चुनाव जीतने पर सीएम चेहरा तय नहीं किया है, जबकि बीजेपी पहले दिन से कह रही है कि अगर हम राज्य में अपनी सरकार बनाते हैं, तो पुष्कर सिंह धामी हमारे सीएम होंगे
सौजन्य- https://www.timesnowhindi.com/