मोदी के खिलाफ रणनीति को आगे बढ़ा रही कांग्रेस: राजनाथ

21_09_2014-rajnath24भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित जान कर कांग्रेस किसी भी कीमत पर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्य विपक्षी दल की ‘मजबूत नहीं, मजबूर सरकार’ बनाने का माहौल बनाने की रणनीति को आगे बढ़ा रही है। मुख्य विपक्षी दल की आज यहां शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के अपने उद्घाटन भाषण में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में चारों तरफ दीवारों पर लिखी पराजय की इबारत कांग्रेस के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। अब उसकी एक ही रणनीति है कि किसी भी तरह भाजपा के विजय रथ को पूर्ण बहुमत नहीं मिले। पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर के अनुसार सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब अपनी जीत के प्रयास छोड़ कर सारे हथकंडे यह अपना रही है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मजबूत नहीं मजबूर’ सरकार बने जिसे मौका मिलने पर अस्थिर किया जा सके। इस अवसर पर मंच पर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली उपस्थित थे। सिंह ने कहा कि इस प्रयास में कई वह विदेशी ताकतें भी लगी हैं जो भारत को मजबूत नहीं देखना चाहतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *