गोमती को साबरमती की तर्ज़ पर विकसित किया जाएगा : राजनाथ सिंह (30 sept. 2014).

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी की अकेली नदी गोमती को गुजरात की साबरमती नदी के तर्ज पर विकसित करने का फैसला किया है।

भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने सोमवार को लखनऊ पहुंचे राजनाथ ने कई लुभावने वादे किए।मंगलवार को लोक अधिकार मंच के गोमती सफाई अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी मौजूद थीं।


यहां तमाम कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के साथ राजनाथ, उमा व पूर्व सांसद लालजी टंडन ने एक रैली की। इसमें भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए थे। रैली के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ ने वादा किया कि गोमती रिवर फ्रंट का विकास गुजरात की साबरमती नदी के रिवर फ्रंट की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि गोमती का यह रिवर फ्रंट शहीद स्मारक से लेकर लामार्ट तक होगा।

One thought on “गोमती को साबरमती की तर्ज़ पर विकसित किया जाएगा : राजनाथ सिंह (30 sept. 2014).

  • उच्च विचार अच्छी योजना को लेकर आप को प्रदेश की चिंता स्वाभाविक है ईश्वर आपकी इस तरह की योजनाओं में सफलता प्रदान करे
    मधुसुदंन मिश्र वाराणसी व कोलकाता jyotirmalee @g mail. com

  • Leave a Reply to Madhusudan mishra Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *