भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राजस्थान के प्रदेश भाजपा विधायकों एवं विधानसभा चुनाव में हारे पार्टी प्रत्याशियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज यहां उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अरुण चतुर्वेदी, सरकारी मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, विधायक तथा गत विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशी एवं भाजपा नेता सतीश पूनियां, पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष औकार सिंह लखावत सहित पार्टी के कई लोग मौजूद थे। कार्यशाला में पार्टी के विधायकों को विधानसभा में नियम एवं अनुशासनबद्ध होकर काम करने तथा विधाई कार्य आदि की सीख दी गई। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 विधायकों के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं जिसमें उसके 62 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। कार्यशाला में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मिशन-25 के लक्ष्य को लेकर पार्टी के विधायकों एवं नेताओं को बूथ लेवल पर काम कर इसे और मजबूत बनाने पर बल दिया जाएगा। दो दिवसीय कार्यशाला के कल समापन पर राजे संबोधित करेगी।