लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह दिन में एक बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
राजनाथ सिंह आज लखनऊ में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही अपने सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे। कल लखनऊ में राजनाथ सिंह न्यूनतम पेंशन योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना का कल से देश भर में शुभारंभ होना है।
कल ही राजनाथ सिंह गोमती नदी सफाई अभियान में भी शिरकत करेंगे। जिसमें केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी गोमती सफाई अभियान में शामिल होंगी।