प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि मोदी से उनके रिश्ते ‘बेहद पवित्र, भावुक और गहरे’ हैं। बकौल राजनाथ ‘व्यक्तिगत नुकसान’ के बावजूद वह इन्हें खराब नहीं होने देंगे। सिंह ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में मोदी की सर्वोच्चता ‘बहुत स्वाभाविक है न कि थोपी हुई।’ वह तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के गृह मंत्री सरदार पटेल से और अटल बिहारी वाजपेयी के लालकृष्ण आडवाणी से रिश्तों को लेकर पूछे जा रहे सवालों के जवाब दे रहे थे। मोदी से रिश्तों के बारे में गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले डेढ़ साल में हमारे रिश्ते बहुत गहरे हुए हैं। वह देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जो देश को उसके कठिन समय से उबार रहे हैं।’ राजनाथ ने आगे कहा, ‘मैं खुद के व्यक्तिगत नुकसान पर भी ऐसा नहीं होने दूंगा। अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने पूंजी के तौर पर केवल विश्वनीयता ही अर्जित की है। मुझे पशुवत जीवन जीना स्वीकार नहीं है।’