भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा भाजपा और उसके प्रधानमत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाए जाने का करारा जवाब देते हुए कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश भी गुजरात की तरह आबाद हो जाएगा। सिंह ने भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिष्द में शनिवार को अपने उदघाटन भाष्ाण में कहा कि कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपना कर देश और लोगों को गुमराह करना चाहती है। कांग्रेस और उसके सहयोगी सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी से क्लीन चिट मिलने के बाद भी मोदी को परेशान करने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उन्हें बिना विचारधारा से विचलित हुए लोकसभा चुनाव में मिशन 272 प्लस को हासिल करना होगा। समाज को बांटने में लगी है कांग्रेस उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी भाजपा को समाज को बांटने वाली पार्टी कहती है लेकिन वह यह भूल रही हैं कि उनकी पार्टी की सरकार चला रहे डा. सिंह सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि इस देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुस्लिम समुदाय का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश बर्बाद हो जाएगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने देश को आबाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री के पास इसका जवाब नहीं है लेकिन मुझे विश्वास है कि यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश भी गुजरात की तरह आबाद हो जाएगा। मणिशंकर अय्यर पर साधा निशाना सिंह ने मोदी के बारे में कांग्रेस नेता मणिशंकर अययर की टिप्पणी को सामन्तवादी मानसिकता बताते हुए कहा कि वंशवाद पर चलने वाली पार्टी के नेता इस बात को नहीं समझ सकते कि भाजपा में खेती करने वाला व्यकित पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और चाय बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बन सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस पार्टी में एक ही व्यक्ति अध्यक्ष भी बन सकता है और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि एक परिवार की राजनीति के अंत के साथ इस पार्टी की राजनीति भी समाप्त हो जाएगी। लोकपाल बिल का श्रेय अन्ना को भाजपा अध्यक्ष ने लोकपाल विधेयक पारित कराने का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि यदि किसी को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए तो वह व्यकित अन्ना हजारे हैं। पार्टी के संसद में दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं ने भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस देश में संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने तथा घोटालों के सिवाय कुछ नहीं किया है। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नीत सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी नए आर्थिक माडल के आधार पर देश की विकास की गाथा को नया आयाम देगी। गरीब और अमीर के अंतर को मिटाया जाएगा । किसानों को उनकी उपज का लाभ मिलेगा, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को शिक्षा तथा स्वास्थ्य की गारंटी दी जाएगी।