गुजरात में वर्ष 2002 के गोधरा दंगों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बात का श्रेय भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है कि पिछले 12 बरस में राज्य में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। सिंह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बंगाल में गड़बड़ी पैदा करने के लिए कुछ विघटनकारी ताकतें बंगाल में सक्रिय हैं। कुछ लोग गुजरात जाएं और देखें। कांग्रेस हमेशा गुजरात के दंगों की बात करती है। हां, वहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना।’’