नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति में हुई कैबिनेट की पहली बैठक ने मंत्रिमंडल में नंबर दो पर चल रहे कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया गया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के इस्तीफे के बाद शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने केंद्र को राष्ट्रपति शासन लगाने की संस्तुति की थी। सोमवार को होने वाले भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) के शपथ ग्रहण समारोह में भी राजनाथ सिंह ही सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।