प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। राजनाथ सिंह ने सवाल उठाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले को पीएम ने अपने भाषण में कुछ नहीं कहा। नरेंद्र मोदी को देश लिए घातक बताने वाले मनमोहन के बयान पर राजनाथ ने कहा कि ये दंगे दुर्भाग्यपूर्ण थे, इससे किसी को इनकार नहीं। लेकिन अब जब एसआईटी से ,कोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है, तब भी प्रधानमंत्री का इस तरह से बोलना हास्यास्पद है। मोदी पर पीएम के बयान की हम निंदा करते हैं। राजनाथ ने आगे कहा कि मनमोहन ने अपने भाषण में आज मान लिया है कि सत्ता के दो केन्द्र है। हम तो पहले से ही यह बात कहते आ रहे हैं।