डीयू के फैकल्टी ऑफ लॉ में एलएलएम स्टूडेंट यूनियन ने दो दिवसीय विधि सम्मेलन के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और डॉ. सुब्रहमण्यम स्वामी को अपने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया है। एलएलएम स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया कि 28 जनवरी को राजनाथ सिंह रीविजिटिंग द आइडिया आफ गुड गवर्नेस पर विचार व्यक्त करेंगे। यह कार्यक्रम फैकल्टी ऑफ लॉ के डॉ. राम किशोर सभागार में एक बजे से होगा। 29 जनवरी को डॉ. सुब्रहमण्यम स्वामी इंडियन टैक्सेशन लॉ एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए डीयू के नॉर्थ कैंपस में बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। छात्रों को व्याख्यान सुनने के लिए सभागार से बाहर भी बड़े एलसीडी स्क्रीन लगाए जाएंगे।