गंगा एक्शन प्लान में करेंगे संशोधन : राजनाथ सिंह

singh-398भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद गंगा एक्शन प्लान में संशोधन किया जाएगा, क्योंकि 1985 से चल रहे मौजूदा गंगा एक्शन प्लान के परिणाम सकारात्मक नहीं रहे हैं। सिंह ने विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर गंगा का अविरल बहाव सुनिश्चित किया जाएगा और गंगा निर्मल भी होगी। साथ ही पार्टी की कोशिश होगी कि गंगा में पानी का बहाव बढ़ाया जाए, ताकि प्रदूषण खुद ब खुद बह जाए। राजनाथ सिंह बुधवार को भाजपा, गंगा प्रकोष्ठ की ओर से अविरल गंगा-निर्मल गंगा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में अभियान का नेतृत्व कर रही वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि गंगा प्रकोष्ठ देश के सभी बड़े वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों से संपर्क में हैं और कई ऐसे कार्यक्रम तैयार किए गए हैं, जिन पर काम करने से गंगा को निर्मल बनाया जाएगा। उमा ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है तो इस संकल्प को पूरा किया जाएगा, लेकिन यदि सरकार नहीं भी बनी तो संघर्ष के जरिये गंगा को उसका अस्तित्व लौटाया जाएगा। उमा भारती ने कहा कि अंग्रेजों ने भी जो बांध बनाए थे, उस समय भी उन्होंने गंगा की एक धारा को अविरल बहने के लिए रास्ता दिया था, जिसे राम गंगा कहा जाता है, लेकिन अब सरकार ऐसा नहीं कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए गंगा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हम गंगा में खनन व बांध का विरोध नहीं करते, बल्कि वैज्ञानिक तरीके से गंगा को नुकसान पहुंचाए बिना यह काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गंगा के साथ लगते गांवों में गंगा चौकियां बनाई जाएंगी, जिनमें शामिल गांव वाले गंगा की रक्षा करेंगे। इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जिस तरह उमा जी के नेतृत्व में गंगा के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है, उसी तरह यमुना की स्वच्छता के लिए भी प्रयास करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *