खेल संसद के आयोजन को लेकर राजनाथ सिंह के आवास पर खेल प्रकोष्ठ की बैठक

1k2-600x372

भाजपा बनाएगी राष्ट्रीय खेल नीतिः राजनाथ सिंह विशिष्ट खिलाड़ियों का होगा सम्मान : राजनाथ सिंह नई दिल्ली। 29 दिसंबर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह के आवास पर आगामी 9 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले ‘खेल संसद’ के मद्देनजर खेल प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय बैठक हुई। भाजपा के खेल प्रकोष्ठ (स्पोटर्स सेल) के राष्ट्रीय संयोजक श्री अशोक अग्रवाल ने इस बैठक को आयोजित किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी को सम्मानित कर आगामी 9 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘खेल संसद’ की जानकारी दी। इस मौके पर श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब समय आ चुका है जब खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए एक राष्ट्रीय खेल नीति बने। श्री सिंह ने कहा कि इसकी जरूरत इसलिए भी महसूस हो रही है, क्योंकि आज खेल व खिलाड़ियों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। उन्होंने कहा कि जहां दूसरे देश ओलंपिक व अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में दर्जनों मेडल अपने नाम कर रहे हैं, वहीं हमारा देश इतनी अरबों की जनसंख्या वाला देश होते हुए भी एक-दो मेडल से ही संतोष कर रहा है। ऐसे में खेल की एक राष्ट्रीय स्तर पर नीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने बैठक में सभी प्रदेशों से आए हुये संयोजकों व सह-संयोजकों से कहा कि वह खेल व खिलाड़ियों के उत्थान के लिए आवश्यक मसौदा बनाए ताकि जब आगामी भाजपा की सरकार आएगी तो पार्टी उस पर उचित कदम उठाएगी। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि खेल नीति को लेकर जो मसौदा खेल प्रकोष्ठ तैयार करेगा उसे भाजपा अपने विजन डोक्यूमेंट में भी शामिल करेगी। इस संसद में देश भर से चुने हुये प्रतिभावन खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा। श्री सिंह ने देश भर से खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को इसमें हिस्सा लेने के लिए खेल प्रकोष्ठ को देश भर में ‘चलो खेल संसद’ अभियान चलाने को कहा। इस मौके पर ‘खेल संसद’ के सह-संयोजक श्री सुनील गुप्ता समेत सभी प्रदेशों के संयोजक व सह-संयोजक उपस्थित थे। बैठक के दौरान संयोजकों व सह-संयोजकों ने हर कीमत पर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया व एक स्वर में कहा कि इस बार खेल व खिलाड़ियों के हक के लिए भाजपा खेल प्रकोष्ठ पूरी तरह प्रतिबद्ध है। श्री अशोल अग्रवाल जी ने श्री राजनाथ सिंह जी को सम्मानित करने के बाद श्री सिंह व सभी प्रदेशों से आए संयोजकों व सह-संयोजकों को धन्यवाद दिया व राजनाथ सिंह से परिचय करावाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *