भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कनार्टक सरकार पर किसी तरह का कोई संकट होने की खबरों का खंडन किया है। सोमवार सुबह कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की, जिसके बाद राजनाथ ने कहा कि शेट्टार सरकार को कोई संकट नहीं है, वह अपना कार्यकाल सफलता से पूरा करेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 13 विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने से साफ इन्कार किया है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि इन विधायकों ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीएस येदियुरप्पा का साथ देने के लिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद शेट्टार सरकार पर संकट मंडराता दिखाई दे रहा था। लेकिन राजनाथ समेत शेट्टार ने इस तरह की बातों को महज अफवाह बताकर इनका खंडन कर दिया है। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का कहना है कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। गौरतलब है कि अपनी अलग पार्टी बनाने के बाद से ही येदियुरप्पा पार्टी में सेंध लगाने में जुटे हैं। वहीं कुछ विधायकों ने उनके साथ आने का खुले तौर पर ऐलान किया हुआ है। फिलहाल स्पीकर ने 13 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किये हैं। वो आज ही बैंगलोर से वापस आए हैं।