कन्नूर। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल सरकार से कहा कि वह राज्य में राजनीतिक हत्याओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने इशारों में कहा कि क्षेत्र में भाजपा के बढ़ते प्रभाव की वजह से आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं। सिंह ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिना भय को लोग यहां रह सकें और काम कर सकें।.