तेल अवीव। इजरायल भारत से अपने रिश्ते को कितना ज्यादा महत्व देता है इसका प्रदर्शन बृहस्पतिवार को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इजरायल पहुंचने पर हुआ। मौसम खराब होने की वजह से गृहमंत्री सिंह बुधवार की सुबह के बजाय रात में पहुंचे। इसके बावजूद उनका इजरायल की सरकार ने शानदार स्वागत किया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षामंत्री मोशे यालोन और जनसुरक्षा मंत्री वाई अहरोनोविच ने व्यस्तता के बावजूद अपने कार्यक्रम में बदलाव किए और राजनाथ सिंह से मुलाकात की।