खनऊ. राजधानी में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित हो रही है। इसमें चार राज्यों के सीएम एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे। इस दौरान वे अंतरराज्यीय मसलों को सुलझाएंगे। इस बैठक में सीएम अखिलेश यादव के अलावा एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के सीएम हिस्सा ले रहे हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 20वीं बैठक है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक चलेगी। इसके बाद राजनाथ चारों सीम के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करेंगे।