नई दिल्ली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रदेश भाजपा ने त्यागराज स्टेडियम में रक्तदान तथा नेत्रदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने रक्तदान किया जिससे 1830 यूनिट रक्त प्राप्त हुए। इसे देश की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों के लिए भेजा जाएगा, ताकि आपात स्थिति में उनके काम आ सके। इस शिविार में 890 लोगों ने अपना नेत्रदान भी किया।