लखनऊ. राजधानी में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित हो रही है। इसमें चार राज्यों के सीएम एक छत के नीचे इकट्ठा हुए हैं। इसमें सीएम अखिलेश यादव के अलावा एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के सीएम हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ की अध्यक्षता में वे अंतरराज्यीय मसलों को सुलझा रहे हैं। बैठक में यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे पर चर्चा हुई है। कुछ मुद्दों को लेकर एमओयू भी साइन किए गए हैं।