जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ के अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा पड़ा। पार्थिव शरीर तक पहुंचने के लिए लोग नंगे पांव घंटों कतार में खड़े रहे। शोक में नगर के स्कूल-कॉलेज एवं बाजार बंद रहे। शाम को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंदिर पहुंचकर महंत के अंतिम दर्शन किए तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आडवाणी ने जहां उन्हें श्रीराम मंदिर आंदोलन का प्रणेता बताया वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण का जो सपना महंत अवेद्यनाथ ने देखा था- वह पूरा होगा।