लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने मोहनलालगंज संसदीय सीट के बेंती (बंथरा) गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिया है। यह गांव सरोजनीनगर विधानसभा में आता है। राजनाथ सिंह ने इसके पहले मुख्यमंत्री होने के दौरान सरोजनीनगर क्षेत्र को दो सौ हैंडपंप समेत कई योजनाओं का लाभ दिया था। सोमवार को यह खबर जैसे ही गांव पहुंची वहां जश्न और मिठाई बंटनी शुरू हो गई।