भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की इस बार की इसराइल यात्रा को काफ़ी अहमियत दी जा रही है. साल 2000 में एनडीए सरकार के गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की यरूशलम यात्रा के बाद किसी भारतीय मंत्री की यह पहली इसराइल यात्रा है. द्विपक्षीय संबंधों पर इस यात्रा का क्या असर हो सकता है यह समझने के लिए बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने बात की यरूशलम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार हरिंदर मिश्रा से.