केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल के बीच गर्मजोशी भरे संबंधों को और मजबूती प्रदान के लिए चर्चा की. राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘भारतीय और इजरायली कौशल व निरंतरता के बंधन को साझा करते हैं.’ गृहमंत्री के तौर पर इजरायल के पहले आधिकारिक दौरे पर पहुंचे सिंह ने इससे पहले ट्वीट किया, ‘भारत और इजरायल गर्मजोशी भरे और सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते हैं. हम इसे और मजबूत बनाने की उम्मीद करते हैं.’ सिंह को बुधवार सुबह ही इजरायल पहुंचना था, लेकिन मोनाको में खराब मौसम की वजह से वहां से उनकी उड़ान रद्द कर दी गई थी.