आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताते हुए इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस खतरे से निपटने के लिए किए जा रहे मौजूदा सहयोग और भविष्य में इस सहयोग को बढ़ाने की संभावनाओं की समीक्षा की है। दोनों ही नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत करने की अपने-अपने देशों की उत्सुकताओं को भी जाहिर किया।