गृहमंत्री ने केन्द्रीय सहायता के लिए उच्‍चस्‍तरीय समिति की बैठक की अध्‍यक्षता की

गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भूकम्‍प, ओलावृष्टि और सूखे से प्रभावित राज्‍यों क्रमश: मणिपुर, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश को केन्‍द्रीय सहायता प्रदान करने के लिए आज यहां एक उच्‍चस्‍तरीय समिति की बैठक की अध्‍यक्षता की।

बैठक में वित्‍त एवं कार्पोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली, कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, गृहसचिव श्री राजीव महर्षि और गृह, वित्‍त तथा कृषि मंत्रालयों के आला अधिकारी भी उपस्थित थे।

समिति ने भूकम्‍प प्रभावित मणिपुर, ओलावृष्टि प्रभावित राजस्‍थान और सूखा प्रभावित उत्‍तर प्रदेश का दौरा करने वाले केन्‍द्रीय दल की रिपोर्ट पर आधारित प्रस्‍तावों का जायजा लिया। इस सम्‍बन्‍ध में उच्‍चस्‍तरीय समिति ने मणिपुर के लिए 14.65 करोड़ रुपये, राजस्‍थान के लिए 79.18 करोड़ रुपये और उत्‍तर प्रदेश के लिए 622.76 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता को मंजूरी दी।

स्रोत : PIB