देश पर किसी तरह का खतरा नहीं, सुरक्षा चाक-चौबंदः राजनाथ 24 Jan 2016 .

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि वह देश पर किसी तरह का खतरा तो नहीं मानते हैं लेकिन गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह के हमले से निपटने के लिए अबकी ऐसी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है जो दिखाई तक नहीं देगी। अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में दिनभर व्यस्त रहने के बाद देर रात दिल्ली रवाना होने से पहले दैनिक जागरण से सिंह ने कहा कि आतंकवाद तो पूरी दुनिया के लिए चुनौती है और इसके खात्मे के लिए सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां मुस्तैद हैं। इस 26 जनवरी पर देश में किसी तरह का खतरा तो नहीं मानता हूं लेकिन पिछले दिनों सभी राज्यों के प्रमुख सचिव, गृह व पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक कर उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है। अबकी सुरक्षा के ऐसे इंतजाम भी हैं कि जो दिखाई (अदृश्य) तक नहीं देंगे। सिंह ने कहा कि नक्सलवाद और उग्रवाद में काफी हद तक कमी आई है। गो तस्करी पर भी अंकुश लगा है।

Read more ..