किसी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाएगा, किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: राजनाथ February 13, 2016 .

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जोर देकर कहा कि किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया और किसी दोषी को ‘बख्शा नहीं जाएगा।’ गृह मंत्री ने यह बयान तब दिया जब शनिवार को कुछ ही घंटों पहले वामपंथी पार्टियों और JDU के नेताओं ने उनसे मुलाकात कर JNU छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी सहित अन्य छात्रों पर की जा रही पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए।

पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘छात्रों को परेशान करने का सवाल ही नहीं है। लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’ वामपंथी और JDU नेताओं की ओर से कल देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कन्हैया को तुरंत रिहा किए जाने की मांग के बाद गृह मंत्री ने यह भरोसा दिलाया है। संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी की सजा के खिलाफ कथित तौर पर JNU में आयोजित एक कार्यक्रम के सिलसिले में देशद्रोह के आरोप में कन्हैया को गिरफ्तार किया गया।

Read more ..