एलएसी की सुरक्षा का जायजा लेने लेह-लद्दाख जाएंगे राजनाथ September 14, 2015 .

नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह 15 सितंबर को लेह-लद्दाख के दौरे पर जाएंगे। वह वहां पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास आईटीबीपी की तैनाती का भी जायजा लेंगे। चीन से लगती सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए राजनाथ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि वह कहते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन मित्र नहीं। उन्होंने सभी पड़ोसी देशों से दोस्ताना संबंध बनाने की बात दोहराई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को लद्दाख में एलएसी के पास भारत और चीन के सैनिक एक बार फिर आमने-सामने आ गए थे।

Read more…