नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘हिम्मत’ नाम का एक एप लॉन्च किया। स्मार्टफोन पर चलने वाले इस एप के जरिए दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूप में फौरन संपर्क किया जा सकेगा। मोबाइल यूजर्स इससे 30 सेकंड में ऑडियो-वीडियों रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे।