नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने उग्रवादी संगठनों से बातचीत की किसी संभावना से साफ इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों के लिए बातचीत के रास्ते हमेशा खुले हैं लेकिन किसी भी परिस्थिति में उग्रवादी संगठनों से बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है।