नई दिल्ली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए अमेरिका की तर्ज पर 911 क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम बनाने के लिए 6,000 करोड़ रुपये की मांग करके केंद्रीय गृह मंत्रालय को अजीब स्थिति में डाल दिया है। क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम राज्य में कानून की स्थिति को सुधारने के लिए प्रस्तावित उपायों से एक है।