जागरण संवाददाता, देवघर। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता के सामने वादों की पेशकश की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई को इस कदर काबू में करेगी कि यह सिर उठाने की जुर्रत नहीं कर सकेगी। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब पूर्ण बहुमत की गैर कांग्रेसी सरकार बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा किया है।