नर्इ दिल्ली: सजा खत्म होने के बावजूद कर्इ सालों से देश की अलग-अलग जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहार्इ को लेकर गुरुवार को पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सुखदेव सिंह ढ़ीढसा और अवतार सिंह मक्कड़ भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने सुखबीर को इस मामले में हल निकालने का आश्वासन दिया।