वाराणसी देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पैतृक गांव नक्सलियों के निशाने पर आ गया है। खुफिया एजेंसियों की इस रिपोर्ट के बाद गृह मंत्री के पैतृक गांव में एक प्लाटून पीएसी के साथ पुलिस पिकेट को तैनात कर दिया गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह बनारस से सटे चंदौली जिले में भभौरा गांव के रहने वाले हैं। भभौरा में माओवादियों के किसी हमले को विफल करने के लिए यह सुरक्षा इंतजाम किया गया है।