नईदिल्ली/रायपुर, [ब्यूरो]। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वर्दी को कचरे में फेंकने के मामले में गुरुवार को संसद से सड़क तक कोहराम मचा रहा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार को मामले की जांच कर दोषियों को दंडित करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्री ने बताया कि शहीद जवानों की वर्दी कचरे में फेंके जाने की अपमानजनक घटना की जानकारी होने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच कराकर जिम्मेदारी तय करें और दोषियों को दंडित करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा बल राज्य के हों या केंद्र के, उन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। सीआरपीएफ ने भी मामले पर जांच बैठाई है।