लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंच गए हैं। वे एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सीधे बेती गांव पहुंचे। वहां वे विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद वहां ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के ‘एक सांसद एक गांव’ योजना के तहत उन्होंने राजधानी के बेती गांव को गोद लिया है। इसके अलावा वो यहां के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।